MPS के छात्र-छात्राओं का 100% उत्तीर्ण रहे परिणाम, संस्कार और यश रहे अपने विद्यालय के हीरो

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

 

मसूरी पब्लिक स्कूल आईसीएसई (कक्षा X) और आईएससी (कक्षा XII) बोर्ड परीक्षाओं में एक और उल्लेखनीय शैक्षणिक वर्ष की घोषणा करते हुए मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने दोनों परीक्षा स्तरों पर 100% उत्तीर्ण दर हासिल करने पर सबको बधाई दी, साथ ही उन्होंने कहा कि यह 100 प्रतिशत परिणाम अच्छे इसलिए आ पाए हैं क्योंकि इसके लिए छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन की मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

साथ ही छात्रों के परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आईसीएसई (कक्षा X) परिणाम:

आईसीएसई परीक्षा में कुल 22 छात्रों ने भाग लिया और प्रत्येक ने सफलतापूर्वक इसको उत्तीर्ण किया, जो स्कूल की उत्कृष्ट प्रदर्शन की विरासत को जारी रखता है।

 

शीर्ष आईसीएसई प्रदर्शनकर्ता छात्र

 

1. *संस्कार* – 92%

2. *सरथक वर्मा* – 89%

3. *क्षितिज कनोजिया* – 88%

 

आईएससी (कक्षा XII) परिणाम:

आईएससी परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों ने भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जो स्कूल की गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

 

शीर्ष आईएससी प्रदर्शनकर्ता:

 

1. *यश हिस्सरिया* – 92%

2. *हर्षित वर्मा* – 91%

3. *वंशिका* – 91%

4. *आयुष सिंह केंटुरा* – 90%

5. *समिता रावत* – 90%

 

विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की अथक मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए हार्दिक बधाई दी। इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान अपने अटूट समर्थन के लिए संकाय और अभिभावकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया.

 

प्रधानाचार्य ने सभी उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी.

 

 कक्षा 10 वी मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र संस्कार ने बताया कि अगर आप स्वयं मेहनत करने के इच्छुक होते हैं तो आपको अच्छी परसेंटेज लाने के लिए ट्यूशन पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती है किंतु आपको यह विशेष ध्यान रखना होता है कि जब शिक्षक क्लास में आपको कुछ पढाते या समझते हैं उसको आप कितने अच्छे से समझ पाते हैं और अगर कोई समस्या होती है तो उसका क्लास में ही अध्यापक से समाधान लेना चाहिए ताकि हमें कोई उलझन की स्थिति पैदा ना हो उन्होंने कहा कि मुझे अपने पूरे परिवार का पढ़ाई के लिए संपूर्ण सहयोग प्राप्त होता है.

 

इस मौके पर संस्कार के पिता अरविन्द कुमार और माता रुपा ने कहा कि हमारा बेटा बहुत मेहनती है और स्वयं घर पर मेहनत से पढ़ाई करकर उसने यह 92% नंबर हासिल किए हैं और आगे भी उन्हें उम्मीद है कि यह प्रदर्शन और बेहतर होगा.


खबरे शेयर करे :