केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया,साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट लगातार हो रहे भू दशाव और भूस्खलन को भी देखा गया साथ ही माल रोड पर विगत दिनों जो पुस्ता गिरने से मंदिर और केदारनाथ की कलाकृति को हानि पहुंची थी उसके साथ ही 6 से लेकर 7 रिक्शा भी इसमें दब गए जिसके कारण रिक्शा चालकों के रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया है इसी को देखते हुए आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द इन सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सुचारू करने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार पूरे उत्तराखंड के अंदर जहां पर भी आपदा होती है वहां पर तैनाती से खड़ी है उन्होंने पूर्व में सिलक्यारा टनल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब लोग अपने घरों में बैठकर दिवाली मना रहे थे उसे समय प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा टनल में आपदा ग्रसित लोगों के राहत और बचाव कार्यों पर लगातार अपनी निगरानी बनाए हुए थे उन्होंने कहा कि मसूरी में जो भी स्थान प्रभावित है सभी को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द इसमें कार्य पूर्ण किया जाए ताकि आगामी समय में किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान ना हो.

इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत, वन क्षेत्राधिकारी एस पी गैरोला, एसडीओ यूपीसीएल पंकज थपलियाल, भाजपा नेता मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे :