मसूरी उत्तराखंड
नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी द्वारा नगर पालिका में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को मेडिकल किट बांटी गई,
नगर पालिका में कार्यरत लगभग 400 पर्यावरण मित्रों को आज मेडिकल किट दी गई , लगातार बारिश में सफाई व्यवस्था बनाए रखने और शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका द्वारा लगातार पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है इसी का परिणाम है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका परिषद मसूरी दूसरे स्थान पर रही थी और इस बार प्रथम स्थान पर आने का लक्ष्य रखा गया है,
उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने बताया कि पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य बेहतर रहे इसके लिए आज उन्हें मेडिकल किट दी गई है उन्होंने बताया कि गत वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका मसूरी उत्तराखंड में दूसरे स्थान पर रही थी और इस बार स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान पर आने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि एमआरएफ सेंटर बनाए जाने के बाद शहर का कूड़ा निस्तारित किया जा रहा है,
गत वर्ष द्वितीय स्थान पर आने के बाद नगर पालिका को पुरस्कार में जो राशि प्रदान की गई है उससे कर्मचारियों के लिए ट्रैक सूट और बरसाती बना कर दी जाएगी जाएगी.
