मसूरी उत्तराखंड
नगर पालिका सभागार में कूड़ा निस्तारण को लेकर कार्यशाला का आयोजन
नगर पालिका सभागार में कूड़ा निस्तारण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी के विभिन्न स्कूलों के साथ ही होटल व्यवसायियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया, कार्यशाला के दौरान नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर में कूड़ा निस्तारण को लेकर विभिन्न जानकारियां दी गई वहीं उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी द्वारा वहां मौजूद प्रतिनिधियों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की और नगर पालिका को सहयोग करने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मसूरी शहर को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी का आह्वान किया,
इस मौके पर मेडिकल पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के जनरल मैनेजर द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बारे में जानकारी दी,
उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने बताया कि बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई है उन्होंने बताया कि सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा के साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट के लिए भी डस्टबिन की व्यवस्था के बारे में भी अवगत कराया गया,