मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर घंटों लग रहा है जाम

खबरे शेयर करे :

मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर घंटों लग रहा है जाम , लगातार बना है मालवा आने का खतरा, स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी आवाजाही में  हो रही है समस्या.

 

पूर्व की भांति गलोगी धार से लगातार मालवा मिट्टी बह रही है जिसके कारण आवाजाही में समस्याएं उत्पन्न हो रही है आपको बताते चले कि पूर्व की भांति मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग लगातार मालवा आने से बाधित हो रहा है जिसके कारण आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कभी मसूरी से देहरादून की तरफ आने वाले वाहनों को रोका जा रहा है तो कभी देहरादून से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है जिसके कारण घंटों का जाम लग रहा है और जिसके कारण पर्यटकों को और स्थानीय नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, यह सवाल लगातार बना हुआ है कि आखिर कब तक गलोगी धार ट्रीटमेंट का कार्य पूर्ण हो पाएगा क्योंकि स्थानीय शासन प्रशासन के द्वारा जो कार्य 6 महीने के भीतर पूरा होना था अभी तक उसका 30% कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है  और अब जिस प्रकार से बरसात के बाद कड़क धूप पड़ रही है उसे मालवा आने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. यह सवाल लगातार बना हुआ है कि आखिर कब तक पूरा पूरा होगा गलोगी धार का ट्रीटमेंट कार्य पूर्ण , जिसका अभी तक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है


खबरे शेयर करे :