बाईट : रजत अग्रवाल अध्यक्ष मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन
मसूरी उत्तराखंड
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में मेहंदी मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संस्था की ओर से महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगवाई गई, संस्था द्वारा हर वर्ष मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जो कि लगभग 4 वर्षों से जारी है इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने मेहंदी लगावाई और एक दूसरे को करवा चौथ की बधाई दी.
व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा हर वर्ष मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें शहर की महिलाएं प्रतिभाग करती हैं और इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है. जिसमें की नृत्य, मेहंदी, साज सजा और लकी ड्रा कूपन के माध्यम से महिलाओं को उपहार और सर्टिफिकेट भी दिए जाते हैं.
इस मौके पर पहुंची उत्तराखंड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम डंगवाल ने कहा कि मसूरी शहर में इस प्रकार के कार्यक्रम से मातृशक्ति को बढ़ावा मिलता है और आज महिलाएं सशक्त और जागरूक हो रही है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार महिलाओं के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. और आज महिला आयोग लगातार पूरे उत्तराखंड की महिलाओं बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रही है.