मसूरी उत्तराखंड
मसूरी वन प्रभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल का आज समापन हो गया इस दौरान विभिन्न प्रांतो से आए पक्षी प्रेमियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए और विनोग हिल वन्य जीव विहार में देखे गए पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई , इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही पर्यटकों ने भी बर्ड फेस्टिवल का आनंद लिया, वहीं छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न पक्षियों के चित्र बनाए गए,
विलुप्त होती जा रही माउंटेन हिमालय क्वील के संरक्षण के लिए भी यह कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है.
देश के विभिन्न राज्यों से आए पक्षी प्रेमियों द्वारा तीन दिनों तक यहां पर विभिन्न प्रजाति के पक्षियों के बारे में जानकारी ली और नजदीकी से उनको देखा जिससे पक्षी प्रेमी अभिभूत नजर आए उन्होंने अपने अनुभव इस कार्यक्रम के माध्यम से साझा किये,
बर्ड फेस्टिवल जहां पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा वहीं इससे स्वरोजगार भी बढ़ेगा.
इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक डॉक्टर धनंजय मोहन ने बताया कि बर्ड वाचिंग को एक व्यवसाय के रूप में स्थापित करने के लिए यह एक कारगर प्रयास है.
प्रभागीय वन अधिकारी अमित कुंवर ने कहा कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 22 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया साथ ही देश विदेश से आए पक्षी विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किया उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है और भविष्य में देश विदेश के पर्यटक यहां आकर प्रकृति का आनंद लेंगे. और उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़ पाएंगे.