देश के गृहमंत्री अमित शाह का किया विरोध,

खबरे शेयर करे :

बाईट : जसवीर कौर कांग्रेस महिला अध्यक्ष

मसूरी उत्तराखंड.

 

मालरोड स्थित डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष महिला कांग्रेस ने संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गये बयान के विरोध में धरना प्रदर्शन किया व कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा  देना चाहिए।
अंबेडकर चौक पर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया व भाजपा तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के लिए अपशब्द बोले उसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने भारत का संविधान बनाया, दलितों का उत्थान किया, पूरा जीवन दलितो के लिए समर्पित किया, उनके अधिकारों की लडाई लड़ी, संविधान की रक्षा की, सब धर्मों को संविधान के माध्यम से बोलने, पढने की आजादी दी, महिलाओं की सुरक्षा के लिए संविधान में कानून बनाया, व ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व का सबसे अच्छा संविधान है ऐसे में उनके खिलाफ अपशब्द बोलने पर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि भाजपा शुरू से ही संविधान विरोधी रही हैं वहीं उन्होंने अपने कार्यकाल में  संविधान का दुरूपयोग किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिस संविधान से देश चल रहा है, व लगातार देश मजबूत बन रहा है उनके खिलाफ अपशब्द बोलने का अधिकार किसी को नहीं है, ऐसे गृहमंत्री को स्वयं स्तीफा देना चाहिए व उन्हे संसद से निष्काषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि देश के ऐसे महापुरूष के खिलाफ अपशब्द कहना उसकी घोर निंदा करते है, व उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, रूबीना अंजुम, जगत पंवार, सोनिका सिंह, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे :