मसूरी उत्तराखंड
नगर पालिका परिषद मसूरी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी और सभासदों ने आज शहीद स्थल झूला घर पर पहुंचकर राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य बनाने का संकल्प लिया. आज प्रातः नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और सभासदों के साथ ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष और विभिन्न कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल झूलाघर पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी उत्तराखंड राज्य निर्माण का केंद्र बिंदु रहा है यहां पर अनेकों लोगों ने अपनी शहादतें दी हैं नगर पालिका परिषद मसूरी का प्रयास रहेगा की उत्तराखंड राज्य निर्माण में शहीदों और राज्य आंदोलनकारीयों के सपनों के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि राज्य की प्राप्ति के लिए यहां के लोगों ने अनेकों यातनाएं सही है उनके सपने को साकार करने का पूरा प्रयास किया जाएगा