संकुल कुंवरपुर में हुई न्याय पंचायत स्तरीय सपनों की दौड़ प्रतियोगिता 

खबरे शेयर करे :

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन संकुल कुंवरपुर में आयोजित की गई।
जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया।
*प्राथमिक स्तर*
सपनों की दौड़ में- कुमारी प्रीति प्रथम, प्राची द्वितीय, एवं संध्या तृतीय स्थान पर रहे |
सपनों के चित्र मे- कुमारी मीनाक्षी प्रथम ,इशिका द्वितीय, सागर तृतीय
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में- निशा प्रथम, भाविका द्वितीय एवं कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे|
कविता पाठ प्रतियोगिता में -कुमारी इशिका प्रथम, हितेश द्वितीय,पलक नेगी तृतीय रहे|
स्टाइल संयोजन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेडा कालौनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


*जूनियर स्तर*
की प्रतियोगिता में सपनों की दौड़ में- हिमानी प्रथम, यामिनी द्वितीय, हर्षिता तृतीय, सपनों के चित्र में- आयुषी प्रथम ,शीला द्वितीय ,मानव तृतीय, फैंसी ड्रेस में- यामिनी प्रथम, शिफा द्वितीय एवं अंजलि तृतीय।‌ कविता पाठ में -आयुषी प्रथम ,कुणाल द्वितीय, हर्षिता तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का संचालन करते हुए केंद्र के प्रभारी डिकर सिंह पडियार द्वारा इस प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान करने के साथ ही इस प्रतियोगिता को छात्र हित में बताते हुए कहा गया कि यह प्रतियोगिता छात्रों में अंतर निहित क्षमताओं को बाहर निकलने का अवसर प्रदान करती है तथा बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता का भी विकास होता है इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि सभी बच्चों को अवसर प्रदान हो और छात्र अपने अन्दर की प्रतिभा को प्रदर्शित कर अपने अंदर जीवन कौशलों का विकास कर सके|
सभी विजई प्रतिभागियों को मैंडल पहनाकर उत्साह वर्धन किया गया| इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सपना महतोलिया, हेमपुरी गोस्वामी, कमल रावत, दीप लता भट्ट ,गणेश दत्त सती ,सविता टम्टा ,गजाल आरा,ममता आर्य, सुमन बिष्ट आदि रहे |
आज के इस कार्यक्रम में निषाद शाहीन, ममता आर्य ,चंदन पडियार, रमा उनियाल ,कंचन वर्मा ,केशव दत्त,ओम प्रकाश,कनक रावत ,सविता देवी आदि सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। न्याय पंचायत स्तर पर जो बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए हैं शीघ्र ही ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।‌


खबरे शेयर करे :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *