मसूरी उत्तराखंड
भारतीय फौज के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन
आज पहाड़ों की रानी मसूरी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, कई सामाजिक संगठन, स्थानीय लोग और कई स्थानीय स्कूलों के सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे, इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य अपने देश की फौज के शौर्य एवं पराक्रम जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से चलाया और जिन माताओं बहनों के माथे का सिंदूर उजड़ा है उसका बदला बड़े ही दमदार तरीके से लिया, साथ ही भारतीय फौज ने यह भी साबित किया कि भारत के सशस्त्र सेवा बल पाकिस्तान की तरह किसी आम आदमी को नहीं मारते बल्कि जो पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी हैं और जो इन आतंकियों के पनाहगार हैं भारतीय सेना उनके लिए हमेशा काल बनकर खड़ी रहेगी इस यात्रा के माध्यम से सभी मसूरी वासियों ने प्रधानमंत्री मोदी और अपने देश के फौज का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस मौके पर मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पहले की सरकारों में सेना को इस प्रकार की खुली छूट नहीं थी, पाकिस्तान से जब गोलियां चलती थी तो भारत के सैनिकों को वापस जवाब देने की अनुमति लेनी पड़ती थी किंतु आज मोदी जी की सरकार में अगर पाकिस्तान से कोई गोली बॉर्डर क्रॉस करती है तो भारतीय सेना उसका जवाब गोली से नहीं गोलों से देती हैं.
इस यात्रा में सम्मिलित भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना पहले भी सशक्त, अनुशाशित ओर देश प्रेमी थी और आज भी जिस प्रकार से उन्होंने अपने देश की माता बहनों की मांग के सिंदूर का बदला जिस शौर्य और पराक्रम दिखा कर लिया है वह अपने आप में सराहनीय है और हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है.