मसूरी उत्तराखंड
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया , मसूरी के पर्यटक स्थल भट्टा फॉल के रोपवे पर आज राहत और बचाव कार्य के तहत सभी विभागों , जिसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ , आइटीबीपी , अग्निशमन , पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर मॉक ड्रिल किया , जिसमें रोपवे को बीच में रोक कर सभी लोगों के द्वारा आपदा की स्थिति में किस प्रकार से राहत एवं बचाव कार्य किया जाए इसको लेकर अभ्यास किया गया और अगर कभी इस प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है तो उससे कैसे निपटा जाए इसका सफल परीक्षण किया गया।
इस मौके पर एनडीआरएफ जीडी पंकज सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में सभी विभागों साथ सामंजस्य बनाकर कैसे इन स्थितियों से निपटा जाए इसको लेकर अभ्यास किया गया और उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ को सभी प्रकार के साधन मोहया कराए जाते हैं जिससे इन परिस्थितियों और चुनौतियों से निपटने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है ,
इस मौके पर एसडीएम मसूरी राहुल आनंद ने बताया कि यह मॉक ड्रिल प्रतिवर्ष की जाती है ताकि अगर किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है तो उससे निपटने के लिए हम हमेशा तैयार रहें , और कभी रोपवे में किसी खराबी के कारण कोई पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति फस जाए तो उन्हें सकुशल रेस्क्यू किया जा सके।