भाजपा मसूरी मंडल के द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया और देश के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदानों और सर्वोच्च कार्यों के निर्णय के विषय में भी चर्चा की, साथ ही दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिलकर तिलक लाइब्रेरी स्थित प्रांगण में अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और भारत देश के लिए उनके द्वारा किए गए कई बड़े और अहम फैसलों की चर्चा कर उनको याद किया गया,
अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि 16 अगस्त को मनाई जाती है, जिनका निधन 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में हुआ था .
इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी भारत के दसवें प्रधानमन्त्री थे और उन्होंने प्रधानमंत्री का पद तीन बार संभाला है ,वे भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक थे और सन् 1968 से 1973 तक वह उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके थे
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सर्वोच्च कार्यकाल और महत्वपूर्ण फैसलों के लिए उनको सर्वतोमुखी विकास के लिये किये गये योगदान तथा असाधारण कार्यों के लिये 2015 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने हमेशा पार्टी संगत राजनीति न करते हुए उन्होंने देश को सदैव सर्वोपरि रखा, साथ ही उन्होंने बताया कि आज विपक्ष भी उनको याद करता है जब वह भाषण देते थे तो उनके भाषणों में कभी भी किसी भी पार्टी के प्रति विरोध आत्मक शब्द नहीं सुनने को मिलते थे वह सदैव देश विकास को सर्वोपरि रखते थे और देश विकास के लिए हर किसी का सहयोग मांगते और करते थे, आज अगर भारत एटॉमिक पावर बना है तो कहीं ना कहीं इसमें अटल बिहारी वाजपेई जी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है.
अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर किया गया उनको याद
