केदारनाथ उपचुनाव व महाराष्ट्र मे जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड 

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत और केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली जीत के बाद मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की. इस दौरान दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद नगर निकाय चुनाव में भी जीत का दावा करते हुए परचम लहराने की बात की.

भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लगातार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है वहीं केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा को जनता का पूरा समर्थन मिला है और आज भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि केदारनाथ में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में नगर निकाय चुनाव को लेकर संजीवनी मिली है इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं मे उत्साह है और नगर निकाय चुनाव में इस जीत के बहुत ही सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे. इस मौके पर दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.


खबरे शेयर करे :