अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा अब मसूरी का कंपनी गार्डन

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

भारतीय जनता पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं की लंबे समय से यह मांग थी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम से पहाड़ों की रानी मसूरी में किसी स्थान का नाम रखा जाए इस परिपेक्ष में आज मसूरी के कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अटल उद्यान रखा गया है और आगामी एक सप्ताह के भीतर अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 10 फुट बड़ी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.

जल्द ही होंगे नगर निकाय चुनाव : प्रेमचंद अग्रवाल शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी और नगर निकाय चुनाव अब कभी भी जल्द से जल्द हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का उत्तराखंड बनाने में अहम योगदान रहा है,  उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जी के समय ही भारत परमाणु शक्ति राष्ट्र बना था, साथ ही उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई न सिर्फ नेता थे अपितु वह हिंदी भाषा को देश-विदेश तक पहुंचने वाले सबसे बड़ा माध्यम थे साथ ही वह पत्रकार और लेखक के रूप में भी उनकी एक अलग पहचान थी.

शहरी विकास मंत्री मसूरी में आवाश्य कॉलोनी बनाने की करें घोषणा  : गणेश जोशी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आवाश्य कॉलोनी बनाने के लिए एक उचित प्रोजेक्ट की घोषणा करें , साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य और देश के विकास के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि जल्द ही देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा जिसके माध्यम से ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून का सफर तय किया जा सकेगा. जिससे कि उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थाटन के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा, और यहां पर्यटन और तीर्थाटन के माध्यम से कई नए रोजगार उपलब्ध होंगे.

इस मौके पर रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल , मीरा सकलानी , उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार और दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


खबरे शेयर करे :