मसूरी उत्तराखंड
पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक पर स्थित उनकी मूर्ति की उपेक्षा को लेकर आज इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच द्वारा प्रदर्शन कर 24 दिसंबर से पहले उसे ठीक करने को लेकर प्रदर्शन किया, इस दौरान मंच के लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया जिसमें मांग की गई है कि 25 दिसंबर को स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की एक सौंवी वर्षगांठ है जिसको लेकर मंच द्वारा इंद्रमणि बडोनी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. लेकिन उनकी मूर्ति और चौक की दुर्दशा हो रखी है जिसको लेकर कई बार पालिका प्रशासन को लिखित रूप में भी दिया जा चुका है लेकिन अब तक इस पर कार्य नहीं हुआ है यदि उनकी वर्षगांठ से पूर्व इसका रखरखाव नहीं किया गया तो मंच द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
इस मौके पर राज्य निर्माण आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने कहा कि कई बार पालिका प्रशासन को लिखित रूप में भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है और प्रतिमा स्थल जर्जर स्थिति में है उन्होंने कहा कि मंच द्वारा 25 दिसंबर को यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं लेकिन अभी तक मूर्ति का रखरखाव नहीं किया गया है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया.
इस मौके पर पुरण जुयाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप भंडारी, चेतराम बडोनी, श्रीमती कमलेश भंडारी, श्याम सिंह चौहान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.