मसूरी उत्तराखंड
जिलाधिकारी डॉक्टर सोनिका सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आज नगर पालिका सभागार में समीक्षा बैठक ली, इससे पूर्व उन्होंने लाइब्रेरी स्थित मसूरी देहरादून मार्ग पर जो पाइपलाइन फट गई थी उसका निरीक्षण किया, साथ ही माल रोड पर कोतवाली के सामने जो पुस्ता ढह गया था उसका भी निरीक्षण किया उसके पश्चात उन्होंने पिक्चर पैलेस लंढोर मुख्य मार्ग पर जो रोड भूस्खलन के कारण धंस गई थी उसका भी निरीक्षण किया ,
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार हो रहे भू- धशाउ और भूस्खलन को देखते हुए यह बैठक ली गई है, गलोगी पावर हाउस का कार्य समय पर पूर्ण न होने के लिए उन्होंने कहा कि यह मसूरी देहरादून को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है और हर समय इस पर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है साथ ही वहां पर पुलिस प्रशासन को सुरक्षा और यातायात दोनों व्यवस्था देखनी होती है जिसके कारण कार्य करने में समस्या होती है इसीलिए यह कार्य थोड़ा धीमी गति से हो रहा है, इस मौके पर उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए कहा कि स्वच्छ संरक्षण 2024 में नगर पालिका मसूरी पहले प्रथम स्थान पर आए उसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं , 85% घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी लॉन्च किया जा रहा है जिसके माध्यम से जिस घर से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है उस घर से भी कूड़ा उठाया जाएगा और मसूरी में किसी भी प्रकार का कूड़ा नहीं देखा जाएगा , साथ ही पर्यटकों को दिए जाएंगे कपड़े के बैग ताकि किसी भी प्रकार का कचरा माल रोड पर ना फैले, माल रोड पर बनाए जाएंगे अलग-अलग बेग स्टेशन, उन्होंने एमआरएफ सेंटर के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि एमआरएफ सेंटर आज बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य कर रहा है साथ ही लाखों टन कुड़ा जो पर्यटन नगरी मसूरी से उत्पन्न होता है उसका आज निस्तारण मसूरी में ही किया जा रहा है जिससे कहीं ना कहीं मसूरी नगर पालिका के आय में भी वृद्धि हो रही है, उन्होंने पेयजल योजना की लाइनों के बारे में बताया कि जिस प्रकार से पूर्व में 3 महीने पहले भी लाइन ब्लास्ट हो गई थी और अभी भी लगातार लाइन ब्लास्ट हो रही है उसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि क्या तकनीकी कारण है जिसकी वजह से यह समस्या आ रही है जल्द से जल्द इन समस्याओं का चिन्हिकरण कर इनका समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाए, साथ ही उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा जो माल रोड के सौंदर्यकरण का कार्य किया गया था वह अभी भी मेंटेनेंस पीरियड में है तो जो भी कोब्लिग माल रोड के अंदर उखड़ी हैं उसको विभाग द्बारा फिर से बनाया जाएगा
इस मौके पर नगर पालिका मे पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग, एमडीडीए, प्रशासक मसूरी आदि सभी विभाग मौजूद रहे,