बाईट : गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार
मसूरी उत्तराखंड
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर सभी सरकारी और गैस सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया वही नगर पालिका परिषद मसूरी, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, उत्तराखंड जल संस्थान, मसूरी वन प्रभाग और कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.
इस मौके पर मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी जी के द्वारा अहिंसा के पद पर चलकर जिस प्रकार देश को आजाद किया गया वह अविस्मरणीय है और जब तक यह देश जीवित है तब तक यह देश महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदानों को कभी नहीं भूला सकता है, साथ ही उन्होंने आगामी उत्तराखंड के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा मजबूत भू कानून लाने को लेकर कहा कि प्रदेश की धामी सरकार लगातार राज्य के हित में कार्य कर रही है और एक मजबूत भू.कानून लाने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है और जिसका अध्ययन अभी चल रहा है और उत्तराखंड राज्य के लोगों के लिए जो भी उचित होगा वह सभी कार्य धामी सरकार के द्वारा किए जाएंगे.
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है वही जय जवान और जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई थी.
पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बिना भारत की सोच अधूरी है उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जहां अहिंसा के साथ देश को आजादी दिलाई वही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई.