प्राथमिक विद्यालयों के 80 सहायक अध्यापकों को दिया पांच दिन का प्रशिक्षण

खबरे शेयर करे :

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

13 फरवरी से 17 फरवरी 2025 तक डाइट भीमताल नैनीताल में पांच दिवसीय FLN प्रशिक्षण निपुण प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उदघाटन डायट प्राचार्य सुरेश चंद्र आर्य द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सीखी बातों को विद्यालयों तक और बच्चों तक पहुंचाने की अपील उन्होंने समस्त अध्यापकों से की। FLN कोऑर्डिनेटर रेखा तिवारी द्वारा 2026-27 तक FLN के लक्षयों को प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास किए जाने पर बल दिया। FLN ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ सुमित पांडे द्वारा बताया गया कि सहायक अध्यापकों को FLN कार्यक्रम में उनके रोल और रिस्पांसिबिलिटी, CLMC के गठन, पुस्तकालय सशक्तिकरण, जेंडर सैसटाइजेशन,NAS, SLAS, SEEAS, PARAKH आदि परीक्षाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई,कॉम्पिटेसी बेस्ड प्रश्न पत्रों के निर्माण हेतु प्रेजेंटेशन आदि कराया गया साथ ही एकेडमिक विकास योजना का भी निर्माण करवाया गया। प्रशिक्षण में बोलते हुए डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता विमल किशोर थपलियाल द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण से ज्ञान और कौशलों में अभिवृद्धि करनी चाहिए। प्रशिक्षण में आरती सुमन, भावना पंत, राजेश जोशी, डॉ.शैलेंद्र धपोला, डॉ.पीएस मावरी, मनोज चौधरी, राजेश पांडे सहित 80 प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *