बाईट : त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद
मसूरी उत्तराखंड
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, एक निजी कार्यक्रम में मसूरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सांसद बनने के बाद पहली बार मसूरी पहुंचे, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कार्य किया जाना चाहिए,
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर और कड़े कदम उठाने चाहिए उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों को दबंगई से कुचला जा रहा है इसी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े उलट फेर की बात की जा रही है लेकिन बिना तथ्यों के इस पर यकीन नहीं किया जा सकता है यह भ्रम की स्थिति पैदा करने वाला विषय है और इस पर जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को गंभीरता से जांच करनी चाहिए,
उन्होंने कहा कि रिस्पना परियोजना के अंतर्गत उनके द्वारा एक शुरुआत की गई थी प्रदेश में इको सिस्टम गड़बड़ा रहा है और उम्मीद है कि इस पर कार्य किया जाएगा इसके लिए जनता को भी आगे आना होगा
उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिमालय की भी जितनी भी जलधाराएं हैं उनको सुरक्षित करने के लिए कार्य कर रही है
भू कानून को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग भू कानून ही मांग कर रहे हैं उन्हें इसका एक मॉडल के रूप मे तैयार किया जाना चाहिए जिसे सरकार को दिया जाना चाहिए ताकि सरकार उस पर गंभीरता से विचार कर सके.