मसूरी उत्तराखंड
लगातार समूचे उत्तराखंड में एक्सीडेंट देखने को मिल रहे हैं आपको बताते चलें कि पूर्व में भी कई जाने जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी लगातार यह सिलसिला रुकने को तैयार नहीं है और जिस प्रकार से हमने देखा कि अभी हाल ही में ही देहरादून में 6 युवाओं की मौत हुई उसके पश्चात हरिद्वार और अब मसूरी भी इससे अछूता नहीं रह पाया है और कहीं ना कहीं मसूरी में भी इससे पूर्व एक ऐसी ही घटना हुई थी जो रात को 2:30 बजे DIT के छात्रों छात्रों के साथ हुई थी.
वाहन संख्या uk07 BZ 1266 जड़ी पानी कुल्लू खेत के शॉर्टकट मार्ग से देहरादून जा रही थी जिसमें दो युवक और एक युवती सवार थी, गनीमत यह रही कि तीनों सकुशल हैं , युवक ने बताया कि अपना जन्मदिन मनाने के लिए वह मसूरी आए थे और वापसी में जल्दी पहुंचने के उद्देश्य से जड़ी पानी कोलू खेत शॉर्टकट मार्ग से जा रहे थे वापसी में उनके गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण वाहन ऊपर वाली रोड से नीचे वाली रोड पर जा गिरी, जिसमें अभिषेक s/o वीरेंद्र सिंह चौहान 19 वर्ष, आदित्य चौहान s/o वीरेंद्र चौहान 25 वर्ष, और एक 24 वर्षीय युवती अदिनी पुत्री स्वर्गीय हरीश कुमार सवार थी. जो की देहरादून मथुरा वाला बंजारा वाला के रहने वाले थे. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की टीम और स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों को सकुशल वाहन से निकाला गया और 108 के माध्यम से देहरादून कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें किसी की जान का नुकसान तो नहीं हुआ किंतु एक युवक का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया. शासन प्रशासन से यह आग्रह हम अपने चैनल के माध्यम से करना चाहेंगे की लगातार युवाओं की इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि इस युवा प्रदेश के युवाओं को बचाया जा सके. साथ ही हम बच्चों के मां-बाप से भी यह कहना चाहेंगे कि अपने बच्चों पर पूर्ण रूप से दृष्टि रखें ताकि वह इस प्रकार की घटना कर्मों से बच सकें , और आपके परिवारों के चिराग उजड़ने से बच सकें.
इस मौके पर पुलिस प्रशासन के कोलू खेत चौकी इंचार्ज ssi ओमवीर सिंह, सिपाही और स्थानीय लोग मौजूद रहे.