धूमधाम से मानाया जाएगा हरेला तीज और रक्षाबंधन का कार्यक्रम… रजत अग्रवाल

खबरे शेयर करे :

बाईट : रजत अग्रवाल अध्यक्ष मसूरी भाजपा मंडल

मसूरी उत्तराखंड

आज कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में भाजपा मसूरी मंडल के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा मसूरी मंडल के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और उनको आगामी कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी दी गई, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से यह निवेदन भी किया गया है कि हर कार्यकर्ता के द्वारा अपने आसपास के क्षेत्र में इन सभी कार्यक्रमों की जानकारी मसूरी के हर घर और हर कोने तक पहुंचनी चाहिए.

इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कांग्रेस को ताना देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी कार्यक्रम करती है उसको दिल से निभाती भी है और उन्होंने कहा कि भाजपा दिखावा नहीं करती, उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हम कांग्रेस की तरह नहीं हैं की पांच गमले और 50 लोग हमारे हरेला कार्यक्रम में 500 पौधे और 500 ही लोग होंगे,

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई को हरेला पर्व के उपलक्ष में विभिन्न प्रजातियों के 500 फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे, 25 जुलाई को सुबह जिम कॉर्बेट जी की 150 वीं जयंती मनाई जाएगी और 25 जुलाई को ही दोपहर में हरेला तीज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा, इसके पश्चात 31 जुलाई को हरेला कार्यक्रम के उपलक्ष में कविता और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया कि इन सभी में से 5 अगस्त को प्रतिवर्ष धूमधाम से होने वाला रक्षाबंधन कार्यक्रम सबसे मुख्य है जिसको लेकर सभी अपने-अपने स्तर पर तैयारी करें.

कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात श्री नरेश बंसल जी के माता जी के निधन होने पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया. कार्यक्रम में भाजपा मसूरी मंडल की कार्यकारिणी सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.


खबरे शेयर करे :