समूचे उत्तराखंड में हरेला तीज पर्व की धूम 

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र से मिलकर बना है किंतु समूचे उत्तराखंड में हरेला पर्व की अलग ही महत्वता और मान्यता है, माना जाता है कि इस दिन मां पार्वती ने सैकड़ो वर्षों की तपस्या के पश्चात भगवान शिव को प्रसन्न कर उन्हें विवाह के लिए सहमत किया था , क्योंकि यह सावन मास में मनाया जाता है जिस समय चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है इसीलिए इसे हरेला तीज कहते हैं , महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार और व्रत रखकर अपने जीवन साथी की दीर्घायु और अपने सकुशल जीवन के लिए इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाती है .

आज मसूरी में कांग्रेस महिला अध्यक्ष और  निवर्तमान सभासद जसवीर कौर के द्वारा एक होटल के सभागार में हरेला तीज पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दर्जनों महिलाओं ने मेहंदी लगाकर और नृत्य करके इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया,

 

जसवीर कौर ने कहा कि यह आयोजन वह प्रतिवर्ष करती हैं और दर्जनों महिलाएं इसमें प्रतिभाग करती हैं उन्होंने कहा कि महिलाएं हमेशा अपने घर के कार्यों में उलझी रहती हैं जिस कारण वह अपने को समय नहीं दे पाती कहीं ना कहीं ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उनके अंदर का हुनर सामने आता है और वह तनाव मुक्त भी होती हैं, साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को महिला पहलवान विनेश फोगाट के संघर्ष और ओलंपिक में उनकी विजय को समर्पित किया, उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि इस हरेला तीज के पर्व पर सभी लोग पेड़ लगाए साथ ही उन्होंने बताया कि आज महिलाएं किसी से भी कम नहीं है और हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं चाहे वह राजनीतिक, खेल जगत, सेना, स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं , उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और उन्होंने पूरे उत्तराखंड वासियों को हरेला तीज पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी.


खबरे शेयर करे :