मसूरी उत्तराखंड
आज मसूरी के एक होटल सभागार में हिमवंत ग्रुप के द्वारा हरियाली तीज का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की आयोजक पुष्पा पड़ियार के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने प्रतिभाग किया, इन प्रतियोगिताओं मे मुख्यत मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सोलह सिंगार प्रतियोगिता के साथ ही कई ओर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, साथ ही महिलाओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
इस मौके पर अलग-अलग आयु वर्ग में महिलाओं को तीज क्वीन भी बनाया गया जिसमें तीन आयु वर्ग में महिलाओं को तीज क्वीन बनाया गया जिसमें 20 से 30 आयु वर्ग में नेहा पडियार क्वीन बनी, 30 से 50 आयु वर्ग में सुषमा रावत और 50 से ऊपर के आयु वर्ग मैं मान्या चौहान हरियाली तीज क्वीन बनी.
इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक करता पुष्पा पडियार ने कहा कि हरियाली तीज भगवान शिव और मां पार्वती के पुनः मिलन के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर महिलाएं सोलह सिंगार करती है और यह सावन के पावन महीने में मनाया जाता है जो कि भगवान शिव और मां पार्वती के पुनः मिलन का महीना होता है इस पूरे महीने भगवान शिव की आराधना की जाती है, उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी निजी जीवन में इतना व्यस्त होती हैं कि वह अपने लिए समय नहीं निकाल पाती है लेकिन ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें एक ऐसा समय मिल पाता है जब वह अपनी सारी टेंशन, दुख परेशानी को भूलकर अपने लिए सिंगार करती हैं और उसे समय को बहुत ही हर्षोल्लास से जीती हैं साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत सारी महिलाएं इन कार्यक्रमों में इसलिए प्रतिभा करती हैं कि वह यहां से कुछ जीत के न जाए बल्कि फुल मस्ती करके जाएं,
उन्होंने बताया कि जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है.
इस मौके पर निर्णायक मंडल में शशि रावत, नमिता कुमाई, रश्मि सिंह और मालती रावत सम्मिलित रहे, इसके साथ ही कार्यक्रम मैं दर्जनों महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें लीला कंडारी, सोनी, नीलम चौहान, सीता पवार, मीना आर्य, मनीषा रौंछेला, अनीता थलवाल, सुनीता नेगी, सुमन खारोला, राधा आनंद, पुष्पा पुंडीर आदि महिलाएं मौजूद रही.