प्रतिबंधित समय में माल रोड पर नहीं चलेंगे वाहन, शक्ति से किया जाए पालन… मीरा सकलानी

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

नगर पालिका सभागार में बुधवार को एक आम बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी जिसमें आय – व्यय और 2025 – 26 अनुमानित बजट पेश किया गया था जिसमें सभी वार्डों और शहर के विभिन्न शौचायलयों के सौंदर्यकरण के लिए प्रस्ताव पारित किए गए, इसके साथ ही माल रोड पर प्रतिबंधित समय में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया जिसमें पालिका बोर्ड में यह प्रस्ताव रखा गया कि साय 4:30 बजे से लेकर 10:00 बजे तक कोई भी वाहन अंदर नहीं जाएंगे, जिसमें सभासदों के कहने पर संशोधन करते हुए यह भी बात रखी गई कि जिनके आवास माल रोड के अंदर हैं उनको और जो छात्र-छात्राएं साढे चार बजे के पश्चात विद्यालय से लौटकर  अपने आवास वापस आते हैं उनको 5 से लेकर 6:00 तक की छूट दी जाए साथ ही इसमें सीनियर सिटीजन और इमरजेंसी सेवा को भी सम्मिलित किया गया.

इसी व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए आज स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी माल रोड के निरीक्षण के लिए पहुंची और उन्होंने बैरिकेड पर उपस्थित नगर पालिका कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रतिबंधित समय में अतिरिक्त वाहन माल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे, साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी के द्वारा जो निर्माण सामग्री माल रोड पर जगह-जगह पर पड़ी है उसको तत्काल प्रभाव से हटाने के भी आदेश दिए, साथ ही उन्होंने मसूरी कोतवाल से वार्तालाप किया और उनको यह सूचित किया गया कि माल रोड पर प्रतिबंधित समय में ओवर स्पीड और ट्रिपलिंग वाले बाइक स्कूटीयों का शक्ति से चालान किया जाए.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि नगर पालिका बोर्ड बैठक में जो भी प्रस्ताव पास होंगे उनका अनुपालन सख़्ती से करवाया जाएगा अगर कोई नियम के विरुद्ध चलता है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए जल्द ही पार्किंगों की व्यवस्था दुरुस्त करने की भी बात कही है उन्होंने कहा कि नगर पालिका का यह प्रयास रहेगा कि आने वाले पर्यटक सीजन में पर्यटकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए उचित व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया चल रही है.


खबरे शेयर करे :