मसूरी उत्तराखंड
आज नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जल निगम और जल संस्थान को बुलाया गया और विभागिय अधिकारियों से जानकारी ली गई कि शहर में लगातार शिवर और पेयजल की समस्या क्यों हो रही है, जिस प्रकार से कभी जल निगम की यमुना पेयजल योजना के पंपिंग पाइप फट रहे हैं और लगातार पूरे शहर में शिवर बह रहा है यह आने वाले पर्यटक सीजन के लिए काफी दिक्कत पैदा कर सकता है .
बैठक के दौरान सभी सभासदों के द्वारा जल निगम और जल संस्थान के समक्ष अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रखा गया और उनके समाधान की बात कही गई जिसको लेकर जल संस्थान और जल निगम के अधिशासी अभियंता के द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र से शीघ्र सभी समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर उनका समाधान किया जाएगा.
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मेरा सकलानी ने कहा कि लगातार देखा जा रहा है कि जल निगम और जल संस्थान के बीच सामंजस्य की कमी रही है जिसका हरजाना शहर वासियों को भुगतना पड़ा है, लगातार कभी पेयजल पंपिंग योजना की पाइपलाइन फट रही है तो कभी शिवर की समस्या देखने को मिल रही है जिसके लिए विभागिय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी 15 अप्रैल तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण किए जाएं जो भी सड़के खोदी गई हैं उनका पेचवर्क ना करके पूरी सड़कों को दुरुस्त किया जाए ताकि आने वाले समय में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, जिस प्रकार से लगातार देखा जा रहा है कि जो पेचवर्क विभाग के द्वारा किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है जिसके कारण लगातार सड़क धस रही है और जिससे आने वाले पर्यटक सीजन में दिक्कत हो सकती है साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि पर्यटन सीजन में किसी भी प्रकार की खुदाई और निर्माण कार्य नहीं होगा. साथ ही आने वाले समय में जो भी खुदाई या निर्माण कार्य हो उससे पहले पालिका की अनुमति लेना आवश्यक होगा नहीं तो पालिका के द्वारा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी सभी सभासद व जल निगम, जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे.