मसूरी उत्तराखंड
विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद पिक्चर पैलेस से लन्ढौर बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर भू धंसाव होने के कारण सड़क का एक भाग टूट गया जिस कारण मार्ग को आवाजाही के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया और संबंधित ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है साथ ही मौके पर पीआरडी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है लगभग एक माह तक मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जाना है जिसके लिए मार्ग के दोनों और बैरिकेड लगाकर आवाजाही रोक दी गई है
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि पूर्व में मार्ग का एक छोटा हिस्सा ढह गया था जिसका टेंडर कर दिया गया था लेकिन विगत रात्रि हुई बारिश के बाद मार्ग का अधिकांश भाग टूट गया है साथ ही नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र कार्य शुरू किया जाय
पूर्व भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि इसकी जानकारी मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को दे दी गई है और उनके द्वारा अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है कि कार्य को शीघ्र पूरा कर यातायात को सुचारु किया जाए उन्होंने कहा कि मार्ग पर पहले से भूसाव हो रहा था यदि पूर्व में ही इसका ट्रीटमेंट कर लिया जाता तो आज स्थिति इतनी खराब नहीं होती.