शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड 

 

प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने एक होटल के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं से देश भर में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर मुलाकात की जिसमें कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से विभिन्न विषयों को लेकर विचार विमर्श किया.

 

इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र प्रदेश प्रभारी को सोपा गया जिसमें कि उन्होंने मसूरी स्थित सर्वे आफ इंडिया की 33.5 एकड़ भूमि जिसमें 12 कॉटेज और 80 नव निर्मित फ्लैट वर्तमान में स्थापित हैं जिनको कैसल हिल स्टेट के नाम से भी जाना जाता है यह भूमि पहले सर्वे आफ इंडिया के द्वारा प्रयोग में लाई जाती थी परंतु लगभग 25 साल से उक्त भूमि खाली पड़ी है जिसको मसूरी के पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है व रोजगार परक विषयों को लेकर कॉलेज भी खोला जा सकता है, मसूरी का लंढोर बाजार अंग्रेजों के जमाने से स्थापित बाजार है और मसूरी का सबसे पुराना बाजार भी है जिसको पुनर्जीवित किया जाना जरूरी है, जिसको की हेरिटेज मार्केट के रूप में विकसित किया जा सकता है, मसूरी लंढोर बाजार आर्थिक रूप से भी मजबूत किया जाना चाहिए, उन्होंने अपने मांग पत्र में बताया कि उक्त भूमि सर्वे आफ इंडिया की भूमि साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार के अधीन आती है अतः उक्त भूमि पर रोजगार परख विषयों को लेकर अनुरोध है कि उक्त भूमि मसूरी के विकास के लिए प्रयोग में लाई जानी चाहिए जिसमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय से वार्ता करने का उन्होंने आग्रह किया ,

 

साथ ही उन्होंने अपने मांग पत्र के माध्यम से भाजपा को एक कार्यालय उपलब्ध करवाने की मांग भी कही, उन्होंने बताया कि वर्तमान में भाजपा के पास अपना कोई कार्यालय नहीं है जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि नगर पालिका के द्वारा कांग्रेस को भी झूला घर स्थित कांग्रेस भवन किराए पर दिया गया है ऐसे ही भाजपा कार्यालय के लिए बेकरी हिल के द्वितीय तल में भाजपा मसूरी के कार्यकर्ताओं को कार्यालय खोलने की अनुमति दी जाए.

 

साथ ही उन्होंने अपने मांग पत्र के माध्यम से मसूरी में विभिन्न समस्याओं के समाधान की बात भी कही , जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी सम्मिलित हैं, उन्होंने बताया कि हाथी पांव के समीप 200 एकड़ भूमि नवनिर्मित बहु मंजिला भवन जो कि अभी वर्तमान में खाली पड़ा है और पर्यटन विभाग के अंतर्गत आता है जिस पर रोजगार परख विषय खोले जाने के संबंध में राज्य सरकार से वार्ता करने का आग्रह किया, साथ ही उन्होंने बताया कि मसूरी भीलाड़ू स्टेडियम का निर्माण काफी समय से तकनीकी दिक्कतों के कारण रुका हुआ है जिसको लेकर खेल प्रेमी काफी आहत हैं और उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने आग्रह किया कि अगर भीलाड़ू स्टेडियम बन जाता है तो यहां के बच्चों को मैदान के साथ ही यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. और मसूरी में राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव हो पाएगा.

 

इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल सिंह राणा,मंडल अध्यक्ष राकेश रावत और दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


खबरे शेयर करे :