लंढोर बाजार के व्यापारियों ने प्रेषित किया प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड.

 आज लंढोर बाजार के व्यापारियों और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के द्वारा मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा यह मांग की गई की लंढोर बाजार आज क्षमता से अधिक वाहनों के भार तले लगातार दबता जा रहा है और इसके कारण लंढौर के व्यापारियों का व्यवसाय बढ़ने की जगह खत्म होने के कगार पर है, ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों के द्वारा यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुलिस के द्वारा जल्द से जल्द एक सफल और सुनियोजित यातायात व्यवस्था लंढोर में तत्काल प्रभाव से लागू की जाए जिसके लिए सुझाव के रूप में उनके द्वारा यह बात रखी गई की घंटाघर से लेकर लंढोर तक कोई भी चौपहिया वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए, चाहे वह स्थानीय व्यक्ति का हो या फिर पर्यटक का, साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जो भी व्यक्ति घंटाघर से लेकर लंढोर तक का व्यापारी है वह अपना दुपहिया वाहन या तो घंटाघर पार्किंग में खड़ा करें या फिर भूचड़खाने की पार्किंग में, क्योंकि यह दोनों ही पार्किंग  दो मंजिला हैं जिसमें दर्जनों दो पहिया और चौपहिया वाहन आ सकते हैं , किंतु आवश्यकता है इन दोनों पार्किंगों को व्यवस्थित रूप से चलाने की. साथ ही व्यापारियों के द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि यह जो भी व्यवस्था यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बनायी जाएगी यह प्रातः 9:00 से रात्रि 9:00 बजे तक पूर्ण रूप से लागू होनी चाहिए . इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा महामंत्री, नागेंद्र उनियाल कोषाध्यक्ष,मसूरी स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष उपेंद्र पवार, मों. दानिश और अन्य कई व्यापारी मौजूद रहे.


खबरे शेयर करे :