पानी की समस्या से जूझ रहा है मसूरी

खबरे शेयर करे :

बाइट : त्रेपन सिंह रावत सहायक अभियंता जलसस्थान

 

 

बाइट : पवन थलवाल सभासद नगर पालिका परिषद मसूरी

पर्यटन नगरी मसूरी में पेयजल आपूर्ति ना होंने से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त हैं।

रोज़ाना अलग-अलग क्षेत्रों से पेयजल आपूर्ति ना होने कि ख़बरें आम हो चूंकि है।

इसी समस्या को लेकर आज हुसैनगंज और सुमित्रा भवन के निवासी क्षेत्रीय सभासद पवन थलवाल के साथ गढ़वाल जल संस्थान पहुंचे।

गढ़वाल जल संस्थान पहुंचे लोगों ने पेयजल और सीवरेज कि समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात कि गयीं।

पवन थलवाल सभासद हुसैनगंज द्वारा बताया गया कि वह काफी लम्बे समय से अपनें वार्ड में आ रहीं पानी कि किल्लत से अवगत करवाते आ रहें हैं। जब विभाग द्वारा इन शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया गया तो मजबूरन उन्हें अपने वार्ड के लोगों के साथ आज आना पड़ा।

त्रेपन रावत सहायक अभियंता जल संस्थान के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों मसूरी में हुई भारी मूसलाधार बरसात के कारण और जगह-जगह भूस्खलन के बाद हमारी पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी और कुछ जगह टेंको में मलवा जमा हो गया था। हमारे विभागीय अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर काम करके पानी की लाइन सुचारु कर दि हैं और जल्द ही मसूरी के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी मिलेगा।


खबरे शेयर करे :