मसूरी पुलिस की कार्यवाही, हुटर बजाने को लेकर वाहन किया गया सीज

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

आज मसूरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिल्ली से आयें पर्यटकों के एक वाहन DL8CBH5554 को माल रोड से जाते वक्त हुटर बजाने पर सीज किया गया व 12500 ₹ की धनराशि का चालान किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर दिल्ली से आयें पर्यटकों द्वारा कुलड़ी बाजार में अपनें वाहन द्वारा हुटर बजाने पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद वाहन में बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता भी कि गयीं जिसके पश्चात वाहन स्वामी का लगभग 12500 रुपए धनराशि का चालान व वाहन को सीज कर दिया गया।

ज्योति पंवार चौकी प्रभारी कुलड़ी ने बताया कि वाहन में हुटर बिना किसी कानूनी अनुमति के प्रयोग करना अवैध व दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गयी है।


खबरे शेयर करे :