मसूरी व्यापार मंडल ने उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया ज्ञापन

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड 

मसूरी व्यापार मंडल ने आज उत्तराखंड परिवहन निगम के कार्यालय में मसूरी देहरादून रोडवेज सुचारू रूप से न चलने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया

जिसमें उन्होंने मांग की है कि बारिश के कारण पहाड़ी गिरने से पिछले तीन सप्ताह से देहरादून – मसूरी मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है जिसके कारण मसूरी के नागरिकों और पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जल्द से जल्द ये सेवा पूर्व की तरह निर्धारित रूप से संचालित की जाए ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसी संबंध में व्यापार मंडल के द्वारा पांच बिंदुओं के माध्यम से अपनी बात रखी गई

1. मसूरी-देहरादून-मसूरी बस सेवा पूर्व की तरह संचालित हो।

2. अगर बड़ी बस के आवागमन में परेशानी हो तो इस रास्ते पर निगम छोटी बसों का संचालन करे।

3. अगर छोटी बसों की उपलब्धता ना हो तो बड़ी बस के द्वारा देहरादून से कोलूखेत और कोलूखेत से मसूरी तक सवारियों को दो बार में लाया जा सकता हैं और ऐसे ही मसूरी से कोलूखेत और कोलूखेत से देहरादून जा सकते हैं।

4. बसों के आवागमन का समय सुबह 6 बजे से रात्री 10 बजे तक होना चाहिये।

5. दिन में कम से कम तीन बार बस सेवा बार्लोगंज और झड़ीपानी से होकर जाये जिससे की स्थानीय निवासियों को सुविधा मिल सके।

इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल  ने कहा कि मसूरी में सुचारू रूप से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि मसूरी के स्थानीय निवासी शिक्षा , स्वास्थ्य के लिए देहरादून पर निर्भर हैं, ऐसे में अगर बसों का संचालन नहीं होता है तो स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.


खबरे शेयर करे :