जाम के झाम से जूझता मसूरी का हेरिटेज मार्केट लंढोर बाजार.

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

 

वीकेंड आते ही खुल जाती है व्यवस्थाओं की पोल 

दो पार्किंग होने के बावजूद भी बाजार को नहीं मिल पा रहा है उसका उचित फायदा

शासन प्रशासन के द्वारा भी ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर नहीं की गई है कोई उचित व्यवस्था

लगातार कई वर्षों से घंटाघर से लेकर मलिंगार और लंढोर बाजार को आए दिन जाम की स्थिति से निपटना पड़ता है आपको बताते चलें कि पुलिस प्रशासन की भी यहां पर कमी होने के कारण यहां पर पूरी व्यवस्था नहीं हो पाती है जिसके कारण यहां अक्सर जाम लगता है जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों का व्यापार बढ़ने की जगह घट जाता है क्योंकि जब जाम लगा होता है तो पैदल व्यक्ति को भी इधर से उधर निकलने में समस्या होती है क्योंकि समय के साथ वाहनों की संख्या और पर्यटकों की संख्या तो बड़ी है किंतु सड़कों की बात की जाए तो सड़के आज भी वही है जो ब्रिटिश काल के जमाने में 5 हजार लोगों के लिए बनाई गई थी उसी रोड पर आज 50 हजार लोग वाहन चलाते हैं जिसके कारण लगातार यहां पर जाम की स्थिति पैदा होती है शासन प्रशासन के द्वारा भी इसके लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं बनाई गई है जबकि कुछ समय पूर्व ही लंढोर में एक नवनिर्मित पार्किंग का निर्माण किया गया है और घंटाघर में भी एक पार्किंग बनाई गई है किंतु जिसका संचालन किसी जिम्मेदार व्यक्ति या कंपनी के द्वारा न किए जाने के कारण आज वह भी बेलगाम तरीके से चल रही है, जिसका खामियाजा स्थानीय आदमी को भुगतना पड़ रहा है जबकि लंढोर एक हेरिटेज मार्केट है जिसे ब्रिटिसों के द्वारा सबसे पहले बसाया गया था. मसूरी का दुर्भाग्य रहा है कि यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी आज अपनी अवस्थाओं को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है शासन प्रशासन और स्थानीय राजनीतिक नेताओं और सामाजिक संगठनों के द्वारा भी इसके लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण आने वाले समय में यह स्थिति और भी कठिन हो सकती है.

इस मौके पर लंढोर के व्यापारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि

*दुर्भाग्य का विषय है*

कि लन्ढौर बाजार के निवासी 1घंटे से जाम से जुझ रहे है और यह हर वीकेंड का हो गया है, इसका मुख्य कारण मालिंगार चौक पर लाल टिब्बा साइड गाड़ियों को रोक कर 10/10 गाड़ियों को भेजा जा रहा है। कैंट वालो ने तो अपनी सुविधा तो कर ली, जिसका दुष्परिणाम पूरा लन्ढोर बाजार झेल रहा है, पूरे बाजार में घंटाघर तक जाम लगा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है इस ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए उचित से उचित व्यवस्था बनवाई जाए।


खबरे शेयर करे :