खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

2 सितंबर 1994 को अलग उत्तराखंड राज्य की मांग कर रहे निहत्थे आंदोलकारियों पर तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्बरता पूर्ण कार्यवाही करते हुए गोलियां चलवा दी थी जिसमें दो महिलाओं के साथ ही छह राज्य आंदोलनकारी शहीद हो गए थे, साथ ही एक पुलिस अधिकारी भी शहीद हुए जिसकी 31वीं वर्षगांठ पर आज मसूरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल झूला घर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य को बनाने की बात कही, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इससे पहले शहीद स्थल पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे,

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा कर रही है हाल ही में 10‌ प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग को पूरा कर सरकार ने अपना वादा निभाया है.


खबरे शेयर करे :