प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली 

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड 

उत्तराखंड प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने मसूरी पहुंचकर सदस्यता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ओर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य अभियान में आम लोगों को शामिल करने का आह्वान किया,

 

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के साथ ही भाजपा की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व हर 6 साल बाद सदस्यता अभियान चलता है

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भाजपा की सरकार बननी तय है ओपिनियन पोल ने तो भाजपा को छत्तीसगढ़ में भी हारा हुआ दिखा दिया था उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शहीदों के सपनों के अनुसार उत्तराखंड को बनाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है यदि कोई भी कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो यदि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर कहा कि सरकार के द्वारा उच्च न्यायालय को सभी सबूत पेश कर दिए गए हैं और जो भी उसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस मौके मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, नमिता कुमाई, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, आशीष जोशी, अमित भट्ट और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.


खबरे शेयर करे :