रक्षाबंधन के दिन पहाड़ की बेटी का छलका दर्द

खबरे शेयर करे :

मसूरी शहर कांग्रेस ने 1 घंटे तक शहीद स्थल पर रखा मौन , उन्होंने कहा आखिर कब तक देश और प्रदेश की बेटियां असुरक्षित महसूस करेंगी.

आज रक्षाबंधन के दिन मसूरी शहीद स्थल पर शहर कांग्रेस मसूरी के द्वारा 1 घंटे का मौन  रखकर देश और प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के साथ लगातार हो रही बर्बरता, बलात्कार और हत्या  को देखते हुए सरकार से न्याय की मांग की, लगातार पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है इसी को लेकर आज मसूरी के शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया.

इस मौके पर रुद्रप्रयाग से आई पर्यटक खुशी नेगी ने कहा कि लगातार जिस प्रकार से पूरे देश में इस प्रकार के घटनाक्रम हो रहे हैं तो इससे कहीं ना कहीं देश की बेटियां और महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि आज सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या इसीलिए बेटियों को बचाओ और पढ़ाओ ताकि कुछ दरिंदे मिलकर उसकी आबरू के साथ इस प्रकार से खिलवाड़ कर सके और फिर उसको इंसाफ मिलने में भी इतना समय लग जाता है की मां-बाप की एडियां घीस  जाती हैं , उन्होंने कहा कि आखिर कब तक निर्भया, अंकिता भंडारी और कोलकाता की 31 वर्षीय महिला डॉक्टर जैसे सैकड़ो बेटियों के साथ आखिर  इस प्रकार के घटनाक्रम होते रहेंगे और सरकार आखिर कब जागेगी. क्या सरकार इतनी सक्षम नहीं है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द की जाए,

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि लगातार पूरे देश और प्रदेश में इस प्रकार के घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं जो कि कहीं ना कहीं भारत जैसे लोकतांत्रिक देश की छवि पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल कर रही है सरकार को इसमें जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए, क्योंकि यह विषय किसी पार्टी, जाति वर्ग या धर्म का नहीं अपितु देश की बेटियों का है और इस पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए,

इस मौके पर पहुंची निवार्तमान सभासद जसवीर कौर ने कहा कि हमें शर्म आती है कि हम भारत जैसे देश में रहते हैं क्योंकि जिस देश को लोग विश्व गुरु कहते हैं उस गुरु के देश में आज इस प्रकार से मां बहनों की अस्मिता के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार , दुष्कर्म और हत्या जैसे जगन्य अपराध किए जा रहे है जो पूरे भारत के लिए शर्मसार करने की बात है.

इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह मुनसोला, दर्शन रावत,  प्रताप पवार, संजय टम्टा , रुबीना अंजुम, जसवीर कौर, मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, राजीव अग्रवाल और दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे

     बाईट : खुशी नेगी पर्यटक रूद्रप्रयाग उत्तराखंड 


खबरे शेयर करे :