मसूरी उत्तराखंड
आज पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए किराया नियंत्रण एवं निष्कासन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश के अनुपालन में दिलाराम स्टेट पर अनाधिकृत रूप से रह रहे 14 परिवारों से खाली करवाया गया
किराया नियंत्रण एवं निष्कासन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट जनपद देहरादून द्वारा दिलाराम स्टेट कैमल बैक रोड मसूरी की संपत्ति/भवन पर अनाधिकृत रूप से रह रहे 14 परिवारों को खाली कराने के आदेश पारित किए गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी द्वारा 14. 05 .25 की तिथि नियत की गई थी। नियत तिथि से पूर्व कोतवाली मसूरी द्वारा उक्त 14 परिवारों को नोटिस के माध्यम से उक्त संपत्ति/भवन को खाली कराने हेतु अवगत कराया गया था जिस पर आज दिनांक 14.5.25 को मसूरी पुलिस द्वारा दिला राम स्टेट कैमल बैक पर अनधिकृत रूप से रह रहे 14 परिवारों से शांतिपूर्वक खाली करवा कर भवन के स्वामी यमन हैदर पुत्र एम एस हैदर निवासी दिलाराम स्टेट मसूरी को कब्जा वापस दिलाया गया। अनादिकृत रह रहे परिवारों का विवरण निम्न प्रकार है।
1. हारून निवासी दिलाराम स्टेट कैमल बैक रोड मसूरी
2. सरफराज हुसैन मार्फत श्री बी सी पांडे निवासी उपरोक्त
3. अकबर निवासी उपरोक्त
4. मोहम्मद असलम निवासी उपरोक्त
5. निशांत गोयल मार्फत दीपक वेश्य निवासी उपरोक्त
6. श्रीमती बबली देवी पत्नी स्वर्गीय श्री नरेश मार्फत श्री केपी सिंह निवासी उपरोक्त
7. अनिल ध्यानी पुत्र स्वर्गीय श्री एल0एम ध्यानी निवासी उपरोक्त
8. श्रीमती शीला निवासी उपरोक्त
9. श्रीमती बीना गुप्ता पत्नी स्वर्गीय श्री राजकुमार गुप्ता निवासी उपरोक्त
10. लड्डन मार्फत श्री इरफान मिस्त्री निवासी उपरोक्त
11. इसरार अहमद पुत्र स्वर्गीय श्री निहाल मिस्त्री निवासी उपरोक्त
12. मीना निवासी उपरोक्त
13. श्रीमती पुष्पा उनियाल निवासी उपरोक्त
14. नसीम मार्फत पीपी पांडे निवासी उपरोक्त