लगातार हो रही बरसात के कारण पूरे शहर में जगह-जगह कहीं भूस्खलन तो कहीं पेड़ गिरने की घटना लगातार सामने आ रही है पिक्चर पैलेस के समीप विगत रात्रि करीब 2:00 बजे नगर पालिका रोड पर दो पेड़ गिर गए,जान का तो नहीं लेकिन माल का नुकसान अवश्य हुआ है , नगर पालिका रोड पर दो पैड एक साथ गिर गए. जो कि दोनों ही विपरीत दिशा में गिरे हैं, एक पेड़ ऊपर की तरफ गिरा है तो दूसरा पेड़ नीचे की तरफ गिरा है नीचे वाला पेड़ एक होटल की छत तोड़कर अंदर घुस गया है, वहां पर उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था क्योंकि उसके बगल में ही एक व्यक्ति का आवास है,
साथ ही पेड़ की चपेट में एक पल्सर बाइक भी आई है, मौके पर पहुंची फायर और वन विभाग की टीम के द्वारा मार्ग को आवाजाही के लिए फिलहाल खोल दिया गया है .
पेड़ गिरने से मार्ग हुआ बाधित
