पेड़ गिरने से भट्टा में रोड बाधित और कैमल बैंक सड़क में हुआ भू-धशाव

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

समूचे उत्तराखंड में इस समय अतिवृष्टि देखी जा रही है जिसके कारण पहाड़ों और मैदानों के अलग-अलग क्षेत्र में कई समस्याओ का लगातार सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण यहां के कई मुख्य यातायात मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं ,पहाड़ों की रानी मसूरी भी इससे कहीं ना कहीं अछूती नहीं रह पाई  है , और आज दोपहर 3:00 बजे करीबन भट्टा गांव के समीप मसूरी देहरादून मार्ग में एक पेड़ भर भराकर गीर गया जिससे यातायात पूर्णतः बाधित हो गया है , इस यातायात मार्ग में बहुत जल्द ही कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है क्योंकि यह मसूरी देहरादून , टिहरी , उत्तरकाशी को जोड़ने वाला मुख्य राजमार्ग है , स्थानीय लोगों के द्वारा मसूरी वन विभाग और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है , सूचना प्राप्त होते ही वन और पुलिस विभाग अपनी कार्रवाई में लगे हैं और वन विभाग के द्वारा पेड़ काटने की कार्यवाही की जा रही है जिससे उम्मीद है कि यातायात जल्द ही सुचारु हो पाएगा ।

वही आपको बताते चलें कि मसूरी पेयजल योजना हो या सीवर लाइन योजना की नाकामयाबियों की पोल आए दिन खुलती रहती है कि किस प्रकार से विभाग के द्वारा बहुत ही लापरवाही से कार्य किया गया और जिसका परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़कों में भू –  धंसाव और माल रोड से लेकर जीरोपॉइंट तक तालाब देखे जा रहे हैं , पहले किताब घर में फायर ब्रिगेड से आगे रोड धसी और अब कैमल बैंक रोड पर कैमल व्यू प्वाइंट से बीस कदम आगे रोड भर भराकर गिर गई , जिसका टेंपरेरी समाधान जल्द से जल्द अगर नहीं करवाया गया तो आवाजाही के दौरान किसी भी  दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि जिस प्रकार से लगातार बारिश हो रही है , तो हो सकता है वह अभी और टूटे क्योंकि अभी भी लगातार सडक में दरारे बढ़ती जा रही है ,  अनियोजित विकास का हर्जाना इस समय समूचा उत्तराखंड भुगत रहा है और पहाड़ों की रानी मसूरी भी इससे अछूती नहीं रही है ।


खबरे शेयर करे :