मसूरी उत्तराखंड
श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल ने राज्य आंदोलनकारीयों की समस्याओं को सुना और शीघ्र उसके समाधान की बात कही
बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण और शहीद स्थल के रखरखाव के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद की उपाध्यक्ष से वार्ता की
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल ने कहा कि 2 सितंबर को शहीद स्थल झूला घर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने और राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की गई है उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को राज्य आंदोलनकारियों का दर्जा दिलाने के लिए सम्मान परिषद और सरकार संकल्पित है इसके साथ ही चिन्हीकरण को सरल बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है
राज्य आंदोलनकारी देवी गोदियाल ने बताया कि 25 साल बाद भी राज्य आंदोलनकारीयों को उनका हक हकूक नहीं मिल पाया है जिससे कई राज्य आंदोलनकारीयों में निराशा का भाव है, इस बैठक मैं मसूरी के सभी राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे , जिन्होंने यह उम्मीद जताई है कि राज्य आंदोलनकारीयों की सभी समस्याओ का समाधान जल्द होगा ।