मसूरी उत्तराखंड
एंकर : मसूरी मे लंबे समय से मांग के बाद कुलड़ी बाजार के लोगों में सेंट मेरीज अस्पताल के दुबारा खुलने की उम्मीद जगी है, आपको बताते चलें कि नगर पालिका के द्वारा एक प्रस्ताव जॉली ग्रांट अस्पताल को भेजा गया था जिसका संज्ञान लेते हुए बुधवार को जॉली ग्रांट अस्पताल के चांसलर विजय धस्माना सेंट मैरिज अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भवन की स्थिति ज्यादा खराब नहीं है सिर्फ कुछ जगहों पर मरम्मत की आवश्यकता है मरम्मत के पश्चात यहां पर दोबारा से ओपीडी और 10 बेडो का अस्पताल संचालित किया जा सकता है जिसको बनाने में लगभग 6 माह तक का समय लग सकता है.
इसी को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि लंबे समय से मसूरी शहर के कुंलडी बाजार के लोगों की यह मांग थी कि यहां पर सेंट मैरीज अस्पताल को दोबारा खुलवाया जाए क्योंकि सेंट मैरीज अस्पताल बाजार का मुख्य अस्पताल है और छोटी-मोटी जरूरतों के लिए भी उन्हें सिविल अस्पताल जाना पड़ता है जो की कुंलडी बाजार से काफी दूर है इस समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने जॉली ग्रांट को प्रस्ताव भेजा था और आज जॉली ग्रांट के चांसलर विजय धस्माना यहां पर आए हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही बातचीत कर कर निर्णय लिया जाएगा और आने वाले 6 माह के अंदर इस अस्पताल को दोबारा से संचालित करने के पूर्ण प्रयास किए जाएंगे.