हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष, शहीद स्थल पर किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

पर्वतों की रानी मसूरी में राज्य स्थापना दिवस की 25 वें रजत वर्ष पर शहीद स्थल झूला घर में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन और गढ़वाली फिल्म निर्देशक निर्माता और राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी के  द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही लोक गायिका मीना नेगी द्वारा विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी गई, इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से आए पर्यटकों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,

कार्यक्रम के आयोजक रजत अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन को आज 25 वर्ष हो रहे हैं और मसूरी का उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम योगदान रहा है मसूरी व्यापार मंडल द्वारा रजत जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है,  जिसमे राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी का भी पूर्ण सहयोग मिला है.

इस मौके पर स्थानीय कलाकार प्रमिला नेगी जी के झूमेलो ग्रुप द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई.

कार्यक्रम के संयोजक उत्तराखंडी फिल्म निर्माता प्रदीप भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों के बलिदान से ही हमें राज्य प्राप्त हुआ है। कहां कि जिस मूल अवधारणा के तहत राज्य का निर्माण किया गया था वह राज्य स्थापना के 24 वर्ष बाद भी वह पूरी नहीं हुई है।


खबरे शेयर करे :