मसूरी उत्तराखंड
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान के बाद आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन पर टिप्पणी करते हुए बयान बाबू की संज्ञा दे डाली एक निजी कार्यक्रम में मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरक सिंह रावत को बयान बाबू कहते हुए कहा कि हरक सिंह रावत दिन में चार बार अपना बयान बदल देते हैं , कई दलों की यात्रा कर चुके हरक सिंह रावत , कब भाजपा में आ जाएं कहा नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि ईडी कई राज्यों में भाजपा के मंत्रियों और विधायकों पर भी कार्यवाही कर रही है ऐसा नहीं है कि ईडी सरकार के दबाव में काम करती है उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है जब वह सरकार में थे तो उन्होंने इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाया , उन्होंने कहा कि आज जब उनके पास कोई पद नहीं है तब उनको डबल पेंशन का मुद्दा सूझ रहा है , कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह उनकी सत्ता से बाहर रहने की बौखलाहट है , जो साफ तौर पर इस समय पूरे प्रदेश को दिख रही है।