मसूरी –कोतवाली मसूरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोह्लूखेत से झड़ीपानी की ओर जाने वाले मार्ग पर देहरादून की ओर जानें वाली कार संख्या UK 07 TB 1333 समय 2:45 बजे दोपहर को सड़क से लगभग 10 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। उक्त कार में चालक नरेंद्र बिष्ट पुत्र नारायण बिष्ट उम्र 53 वर्ष निवासी 103 आमवाला सहस्त्रधारा रोड देहरादून तथा सवारी श्रेया पुत्री संजय कुमार निवासी 02 TV 105 बलजीत नगर वेस्ट पटेल नगर न्यू दिल्ली उम्र 25 वर्ष बैठी थी। उक्त दोनों में से किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। दोनों को सकुशल रेस्क्यू किया जा चुका है। वाहन को क्रेन के माध्यम से निकाला जा रहा है।
एक्सीडेंट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसका मुख्य कारण वाहन चलाते समय ड्राइवरों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन अक्सर देखा जाता है , साथ ही इसका मुख्य कारण वाहन चलाते समय मदिरा सेवन भी माना जाता है जिसके लिए लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा एको टेक्स बैरियर कोल्हुखेत पर सगन चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है.