मसूरी उत्तराखंड
नगर पालिका परिषद और मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित स्वर्गीय रमेश भारती स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया , फाइनल मुकाबला तिब्बतन होम्स फाउंडेशन और वायनबर्ग एलन स्कूल के बीच खेला गया, कांटे के मुकाबले में तिब्बतन होम्स फाउंडेशन प्ले वायनबर्ग एलेन स्कूल को 4-3 से पराजित कर खीताब पर कब्जा किया , इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया
उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है और आने वाले समय में यही बच्चे आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे उन्होंने कहा कि सर्वे मैदान और भिलाडू खेल मैदान को आम लोगों के लिए खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है ,
इस मौके पर सभासद शिवानी भारती ने कहा कि इस प्रतियोगिता को करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति जागरूक और नशे और मोबाइल से दूर रखने का है ,
फुटबॉल कोच परविंद रावत ने कहा कि पिछले 9 सालों से स्वर्गीय रमेश भारती स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और युवा पीढ़ी में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया है ।