ऋषिकेश नटराज में दर्दनाक हादसा नहीं रहे यूकेडी संरक्षक त्रिवेंद्र पवार

खबरे शेयर करे :

ऋषिकेश उत्तराखंड

ऋषिकेश में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। नटराज चौक के पास भीषण दुर्घटना में यूकेडी नेता व राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल था, जिसने आज सुबह दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

 

पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने नटराज चौक के पास स्थित वेडिंग प्वाइंट के सामने खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस भिड़ंत के दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोग भी चपेट में आ गए।

 

घटनास्थल पर अफरा-तरफी मच गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे में घायल यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षक राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

राज्य निर्माणकारी सम्मानित त्रिवेंद्र पंवार जी का निधन, बहुत दुःखद

 

प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण …….

……अस्तित्व बचाने के लिए जूझते उत्तराखण्ड का एक और खम्ब गिरा।

इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने कहा कि

……..उत्तराखंड राज्य निर्माण और दशा दिशा के सिपाही एवं सचेतक के रूप में यदि आँख बंद कर चेहरे ढूंढ़ने का प्रयास करें तो प्रथम चेहरों में उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग लेकर देश की संसद में कूदने और पर्चे फेंककर उत्तराखंड राज्य की मांग को राष्ट्रीय पटल पर लाने वाले सम्मानित त्रिवेंद्र सिंह पंवार का चेहरा सामने आता है। ………………………..मगर कल रात एक दर्दनाक हादसे में अचानक उनकी मृत्यु का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ।

 

…पृथक राज्य निर्माण की मांग के अनुरूप उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने का उनका सपना था जो शायद अब सपना ही रह जाएगा। पहाड़ की यह गर्जना, यह आवाज अब कभी नहीं सुनाई देगी। राज्य के वास्तविक सिपाही आदरणीय पंवार जी को विनम्र श्रद्धांजलि। यह पहाड़ की मौलिकता और अस्तित्व बचाने के लिए जूझते उत्तराखण्ड का एक और खम्ब गिरा।

साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल मसूरी अध्यक्ष नितेश उनियाल, महामंत्री कृति कंडारी, संरक्षक कमल भंडारी और दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा मौन व्रत रखकर दिव्यंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। दुर्भाग्य.


खबरे शेयर करे :