शहरी विकास मंत्री ने किया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारं

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

सेंट जॉर्ज कॉलेज द्वारा आयोजित 51वां हेरिटेज फुटबॉल कप का मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत उद्घाटन किया, इस प्रतियोगिता में लोकल क्लबों के साथ ही लगभग 35 टीमें भाग ले रही हैं , खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है और मसूरी के लोकल क्लबों के साथ ही सभी स्कूलों को इस प्रतियोगिता का वर्ष भर इंतजार रहता है,

इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सेंट जॉर्ज स्कूल के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह एक बेहतरीन प्रयास है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की लत में पढ़ रही है लेकिन खेलों से उन्हें इससे दूर रखा जा सकता है,

नगर निकाय चुनाव को लेकर शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सरकार चुनाव को लेकर तैयार है और जल्द ही नगर निकाय चुनाव संपन्न करवा दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब सीमांकन का कार्य भी अंतिम चरण में है इसके बाद आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होते ही चुनाव करा दिए जाएंगे

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में मसूरी के लोकल क्लबों के साथ ही कई स्कूल भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से नए खिलाड़ी तरासे जाएंगे और इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा.


खबरे शेयर करे :