अभिनेता विक्टर बनर्जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना की

खबरे शेयर करे :

मसूरी।

फिल्म अभिनेता एवं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी, पूरण जुयाल और राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता मनोज शैली ने एक विज्ञप्ति जारी कर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता एवं लेखक विक्टर बनर्जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

उन्होंने कहा कि श्री बनर्जी न सिर्फ एक फिल्म अभिनेता हैं बल्कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री बनर्जी जहाँ राज्य आन्दोलन से जुड़े रहे वहीं उन्होंने 2 सितम्बर मसूरी गोली कांड की खबर एवं मसूरी में कर्फ्यू और लोगों पर पुलिस के जुल्म की ख़बर को सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर इनके द्वारा गया उठाया था।

उल्लेखनीय है कि श्री बनर्जी को गत दिवस माइनर ब्रेन स्ट्रोक आया था। जिसके बाद से वे देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती हैं। सभी राज्य आंदोलनकारीयों के द्वारा  उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.

विक्टर बैनर्जी एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी और बांग्ला सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वह 15 अक्टूबर 1946 को कोलकाता में पैदा हुए थे और उन्होंने अपने करियर में कई प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें ’36 चौरंगी लेन’, ‘अपराजितो’, ‘अपुर संसार’, ‘उनिशे एप्रिल’, ‘घरे बाइरे’, ‘चारुलता’, ‘चोखेर बाली’, ‘ताहादेर कथा’, ‘तितली’, ‘दीप जेले जाइ’, ‘देना पाओना’, ‘नील आकाशेर नीचे’, ‘पथेर पांचाली’, ‘बिल्ल्वमंगल’, ‘मेघे ढाका तारा’, ‘सप्तपदी’, ‘हाँसुलि बाँकेर उपकथा’, ‘हारानो सुर’ शामिल हैं.

विक्टर बैनर्जी को कई प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:

 

– *पद्म भूषण*: 2022 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ।

– *नेशनल फिल्म अवार्ड*: सत्यजीत रे की फिल्म “घरे बैरे” में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला ।

– *बाफ्टा अवार्ड*: 1986 में “ए पैसेज टू इंडिया” में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल के लिए नामांकित किया गया ।

– *इवनिंग स्टैंडर्ड ब्रिटिश फिल्म अवार्ड*: “ए पैसेज टू इंडिया” में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला ।

– *एनबीआर अवार्ड*: “ए पैसेज टू इंडिया” में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला ।


खबरे शेयर करे :