3 साल का रहा बेमिसाल कार्यकाल.. सिविल जज शमशाद अली

खबरे शेयर करे :

मसूरी उत्तराखंड

मसूरी सिविल जज शमशाद अली जी के 3 साल बेमिसाल रहे हैं, जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता कामिल अली, यूकेडी के अध्यक्ष नितेश उनियाल और पंकज भंडारी के द्वारा उनका हरिद्वार स्थानांतरण होने पर सोल कुछ भेंट कर भावभीनी विदाई दी,

इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी ने कहा कि मसूरी में सिविल जज शमशाद अली जी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा उन्होंने गरीबों के हित में निर्णय लिए और इसीलिए आज पहली बार वह कोर्ट में आए हैं और उनके और उनके साथियों के द्वारा जज साहब को भावभीनी विदाई दी गई है.

इस मौके पर सिविल जज शमशाद अली जी ने कहा कि 3 साल का मसूरी का कार्यकाल बहुत ही स्वर्णिम रहा है, मसूरी की आबोहवा और मसूरी के आम जनमानस ने उनको बहुत प्यार और सम्मान दिया जिसके लिए वह सदैव मसूरी वासियों के आभारी रहेंगे, साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दिए गए निर्णय आज तक कभी नहीं पलटे गए चाहे वह हाईकोर्ट में भी निर्णय क्यों न गए हो लेकिन जो निर्णय उनके द्वारा लिया गया वह हमेशा वैसे ही बरकरार रहा, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोकतंत्र भारत के हर नागरिक को समानता का अधिकार देता है और गरीब से लेकर अमीर व्यक्ति तक सभी को न्याय प्राप्त होना चाहिए यही हमारे संविधान का उद्देश्य है और अगर कोई धन बल से भी कमजोर होता है तो फिर भी सरकार के द्वारा ऐसी व्यवस्थाएं बनाई गई है कि उनको वकील तक सरकार उपलब्ध करवाएगी.

इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी, सामाजिक सेवी कामिल अली, पंकज भंडारी, यूकेडी अध्यक्ष नितेश उनियाल, सिविल जज शमशाद अली,स्टेनोग्राफर कैलाश कुनियाल, सुमित और पवन सिंह राणा मौजूद रहे

 


खबरे शेयर करे :